Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:14 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बसों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस और पैनिक बटन लगाना अनिवार्य

जालंधर, 14 फरवरी (वार्ता) रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) ने शुक्रवार को निर्देश दिए कि सड़कों पर चलने वाली सभी बसों में राज्य परिवहन आयुक्त को निर्धारित तरीके से वाहनों पर परमिट प्रदर्शित करना होगा।
आरटीए के अधिकारी डॉ नयन ने बताया कि पंजाब ट्रांसपोर्ट स्कीम 2018 सेक्शन सात के अनुसार किसी रूट के लिए जारी परमिट में उस रूट पर चलने वाली बसों के रजिस्ट्रेशन नंबर लगाए जाएंगे और परमिट को वाहन पर प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि धारा 10 के अनुसार सभी बसों में मानक प्रोटोकॉल एएस140 के अनुसार सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस, रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टैग, पेनिक बटन और व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम होना जरूरी है। आरटीए ने कहा कि सभी टाइमटेबल में परमिट नंबर और बस नंबर भी होना जरूरी है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image