Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


किसानों को 340 रूपये प्रति क्विंटल की दर से भाव, देश में सर्वाधिक: बनवारी

चंडीगढ़, 02 मार्च(वार्ता) हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि राज्य के किसानों को गन्ने का भाव अगेती किस्मों के लिए 340 रुपये प्रति क्विंटल और अन्य किस्म के किये 335 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है जो देश में सर्वाधिक है।
श्री लाल ने आज यहां विधानसभा में बजट सत्र के दौरान एक प्रश्न के जबाव में यह बात कही। उन्होंने सहकारी चीनी मिलों की पिराई क्षमता एवं वर्ष 2019-20 में गन्ना पिराई शुरू करने से 31 जनवरी, 2020 तक उपयोगिक क्षमता का विवरण देते हुए कहा कि राज्य की कुल पिराई क्षमता 28200 टन गन्ना प्रतिदिन है जिनमें पानीपत सहकारी चीनी मिल की प्रतिदिन पिराई क्षमता 1800 टन प्रतिदिन और उपयोगिक क्षमता 92 .40 प्रतिशत, हरियाणा चीनी मिल रोहतक की पिराई क्षमता 3500 टन गन्ना और उपयोगिक क्षमता 92 .97 प्रतिशत, करनाल चीनी मिल की पिराई क्षमता 2200 टन और उपयोगिक क्षमता 92 .77 प्रतिशत, सोनीपत चीनी मिल की पिराई क्षमता 2200 टन और उपयोगिक क्षमता 71.66 प्रतिशत, शाहबाद चीनी मिल की पिराई क्षमता 5000 टन और उपयोगिक क्षमता 87.61 प्रतिशत, जींद चीनी मिल की पिराई क्षमता 1600 टन और उपयोगिक क्षमता 102.02 प्रतिशत, पलवल चीनी मिल की पिराई क्षमता 1900 टन प्रतिदिन और उपयोगिक क्षमता 59.63 प्रतिशत, महम चीनी मिल की पिराई क्षमता 2500 टन प्रतिदिन और उपयोगिक क्षमता 90.68 प्रतिशत, कैथल चीनी मिल की पिराई क्षमता 2500 टन और उपयोगिक क्षमता 95.59 प्रतिशत, देवी लाल चीनी मिल गोहाना की पिराई क्षमता 2500 टन प्रतिदिन और उपयोगिक क्षमता 96.86 प्रतिशत और हैफेड चीनी मिल असंध की पिराई क्षमता 2500 टन गन्ना और उपयोगिक क्षमता 88.69 प्रतिशत है।
उन्होंने मिलवार उत्पादित चीनी की मात्रा का विवरण देते हुए कहा कि पानीपत मिल का उत्पादन 1,15,300 क्विंटल, हरियाणा चीनी मिल रोहतक का उत्पादन 1,68,650 क्विंटल, करनाल मिल का उत्पादन 1,46,010 क्विंटल, सोनीपत मिल का उत्पादन 94,650 क्विंटल, शाहबाद मिल का उत्पादन 2,86,000 क्विंटल, जींद चीनी मिल का उत्पादन
1,05,510 क्विंटल, पलवल मिल का उत्पादन 35,650 क्विंटल, महम मिल का उत्पादन 1,29,250 क्विंटल, कैथल मिल का उत्पादन 1,59,550 क्विंटल, देवी लाल चीनी मिल गोहाना का उत्पादन 1,26,670 क्विंटल और हैफेड मिल असंध का उत्पादन 1,26,700 क्विंटल है।
रमेश1934वार्ता
image