Tuesday, Apr 23 2024 | Time 16:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कहीं कहीं भारी बारिश ,गरज के साथ ओले तथा तेज हवा चलने की संभावना

चंडीगढ़ ,05 मार्च (वार्ता)पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि होने तथा भारी बारिश के आसार हैं ।
मौसम केंद्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में कहीं कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि होने तथा भारी बारिश की संभावना है । क्षेत्र में अगले दो दिन में हल्की बारिश के आसार हैं । पिछले चौबीस घंटों में पंजाब ,हरियाणा तथा चंडीगढ़ में तेज हवा के साथ बारिश हुई और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तथा बारिश हुई जिससे मैदानी इलाकों में ठंड का असर महसूस हुआ ।
चंडीगढ़ में रात तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई । अमृतसर में जोरदार बारिश हुई । हिसार नौ मिमी , करनाल 23 मिमी , नारनौल चार मिमी,रोहतक 31 मिमी , भिवानी दो मिमी , सिरसा 11 मिमी , जम्मू 20 मिमी , श्रीनगर एक मिमी सहित कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हुई ।
जिससे चंडीगढ का पारा 14 डिग्री ,अंबाला 13 डिग्री , करनाल 12 डिग्री ,नारनौल 11 डिग्री , रोहतक 13 डिग्री , भिवानी 12 डिग्री , सिरसा 13 डिग्री , अमृतसर 13 डिग्री , लुधियाना 11 डिग्री ,पटियाला 14 डिग्री , आदमपुर 12 डिग्री , हलवारा 11 डिग्री , बठिंडा 13 डिग्री , गुरदासपुर नौ डिग्री ,दिल्ली 14 डिग्री ,श्रीनगर तीन डिग्री और जम्मू 13 डिग्री रहा ।
शर्मा
वार्ता
image