Friday, Mar 29 2024 | Time 12:01 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


काेरोना वायरस: खंड स्तर पर लगने वाले आयु जांच शिविर रद्द

जींद, 11 मार्च(वार्ता) कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिये हरियाणा में खंड स्तर पर प्रत्येक माह बुढ़ापा पेंशन के लिये आयु जांच मेडिकल शिविर रद्द कर दिये गये हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने समाज कल्याण विभाग को पत्र जारी कर कहा है कि आगामी आदेशों तक खंड स्तर पर बुढ़ापा पेंशन की खातिर लगने वाले मेडिकल शिविर स्थगित किये जाएं।
उल्लेखनीय है कि जिन वृद्धों के पास अपनी आयु से सम्बंधित किसी प्रकार का दस्तावेज नहीं है उनको वृद्धावस्था सम्मान भत्ते का लाभ देने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा खंड स्तर पर अलग-अलग दिनों में आयु जांच मेडिकल शिविर लगाए जाते हैं जहां चिकित्सकों की टीम वृद्धों के शारीरिक जांच कर उनकी आयु का आंकलन करती है। इन शिविरों में लगभग एक हजार वृद्ध आयु जांच कराने पहुंचते हैं। ऐसे में इन शिविरों में भीड़ के चलते कोरोना जैसी बीमारी का फैलने की आशंका के मद्देनजर इन शिविरों को अगले आदेशों तक स्थगित किया गया है। बुजुर्गों को यह सम्मान भत्ता 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद दिया जाता है।
सं.रमेश1943वार्ता
image