Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब विश्वविद्यालय में कुलपति ने कोरोना से निबटने की तैयारियों की समीक्षा की

चंडीगढ़, 16 मार्च (वार्ता) पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेेसर राज कुमार ने आज कोरोना वायरस को लेकर स्टाफ, छात्रों को संवेनशील बनाने व जागरूकता फैलाने और सावधानीवश उठाये उपायों की समीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के परिसर के प्रशासनिक खंड की अलग अलग शाखाओं का दौरा किया।
पंजाब विश्वविद्यालय के यहां जारी बयान के अनुसार उनके साथ कुछ प्रोफेसर और अधिकारी भी थे।
उन्होंने अलग-अलग चर्चाओं में स्टाफ को सलाह दी कि नजदीकी संपर्क से बचें, हाथ बार-बार साफ करें और आंखों, नाक, मुंह पर बिना धुले हाथों से छूने से बचें तथा ऐसे स्थानों को बार बार साफ किया जाए जिन्हें छूने की जरूरत पड़ती है जैसे टेबल, दरवाजे के हैंडल, लाईट स्विच, फोन, कंप्यूटर, कीबोर्ड आदि।
प्रोफेसर कुमार ने कहा कि कोरोना से बचने का श्रेष्ठ उपाय है बेहतर निजी सफाई रखें और सावधान रहें तथा घबराएं नहीं।
बाद में कुलपति ने अधिकारियों को छात्रों, हॉस्टल में रहने वालों को भी सावधानी बरतने के लिए संवेदनशील बनाने के निर्देश दिये। मेस और कैंटीन ठेकेदारों, कर्मचारियों को भी जानकारी दी गई औैर साफ-सफाई रखने को कहा गया। छात्रावासों में निस्संक्रामक का छिड़काव भी किया गया।
सं महेश
वार्ता
image