Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:20 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


बाइपास पर बने अवैध ढाबों को किया ध्वस्त

बाइपास पर बने अवैध ढाबों को किया ध्वस्त

हिसार, 17 मार्च (वार्ता) हरियाणा के हिसार में जिला टाउन प्लानर की टीम ने हांसी में जींद बाइपास के समीप हाइवे पर बने अवैध ढाबों को आज जेसीबी की मदद से गिराया।

जिला टाउन प्लानर जेपी खासा ने बताया कि ढाबा संचालकों ने विभाग से कोई मंजूरी नहीं ले रखी थी। नियम के मुताबिक ढाबा राष्ट्रीय राजमार्ग से 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए। इन अवैध निर्माणों को लेकर ढाबा संचालकों को कई बार नोटिस जारी किए जा चुके है कि वह अपने स्तर पर अवैध निर्माण को हटा लें। बार-बार नोटिस जारी करने के बावजूद अवैध निर्माण न हटाने पर आज यह कार्रवाई की गई।

टीम ने हरि शुद्ध वैष्णों भोजनालय, शिव अमन होटल सहित एक अन्य ढाबे को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। अधिकारी ने बताया कि टीम की कार्रवाई जारी है। बाईपास पर 15 से 20 अवैध ढाबे है, जिन्होंने विभाग से कोई मंजूरी नहीं ली है। अवैध ढाबों के ध्वस्त करने की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

सं महेश विक्रम

वार्ता


image