Thursday, Apr 25 2024 | Time 08:02 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कार, लोहे की जंजीर के सहारे एटीएम उखाड़कर ले गये

कार, लोहे की जंजीर के सहारे एटीएम उखाड़कर ले गये

कैथल, 17 मार्च (वार्ता) हरियाणा के कैथल में कल रात कुछ अज्ञात चोर छोटूराम चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की आटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) कार में बंधी लोहे की जंजीर से एटीएम बांधकर उखाड़कर ले गये जिसमें 13 लाख रुपये थे।

पुलिस ने बताया कि चोरों ने एटीएम का सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ डाला हालांकि उनकी करतूत पास में ही एक टायर शो रूम में लगे कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। चोर करीब ढाई बजे आए, अपनी बलेरो कार एटीएम केंद्र के बाहर खड़ा किया और कार में बंधी एक लोहे की जंजीर के दूसरे सिरे से एटीएम को बांधा और कार चलाकर खींचकर उखाड़ा। इसमें एटीएम केंद्र को भी नुकसान पहुंचा। बाद में मशीन लेकर वह अंबाला रोड की तरफ भाग गये।

उल्लेखनीय है कि पास में ही व्यस्ततम पेहोवा चौक है जहां पुलिस हर समय तैनात रहती है।

सं महेश

वार्ता


image