Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना : ईपीएफ की सदस्यों, नियोक्ताओं से अनावश्यक कार्यालय जाने से बचने की अपील

कोरोना : ईपीएफ की सदस्यों, नियोक्ताओं से अनावश्यक कार्यालय जाने से बचने की अपील

अमृतसर, 18 मार्च (वार्ता) कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के क्षेत्रीय कार्यालय ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए सदस्यों और नियोक्ताओं से आज अपील की है कि सामान्य प्रश्नों और शिकायतों के लिए कार्यालय न जाएं।

ईपीएफ की यहां जारी अपील में कहा गया कि जब तक सामान्य स्थिति न हो, विभिन्न प्रकार के दावों, शिकायतों ( नाम/जन्मतिथि सुधार/ ऑनलाइन दावे) के निपटान हेतु ईपीएफओ की अधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट ईपीएफइंडिया डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग इन करें।

बयान के अनुसार इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार की सहायता हेतु ईपीएफ सदस्य / नियोक्ता कार्यालय समय के दौरान फोन पर (0183-2402004) या ई-मेल (ro.amritar@epfindia.gov.in) पर संपर्क कर सकते हैं।

सं महेश

वार्ता


image