Friday, Apr 19 2024 | Time 03:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अगले अड़तालीस घंटे बाद क्षेत्र में हल्की बारिश के आसार

चंडीगढ़ ,18 मार्च (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले दो दिन बाद फिर से कहीं कहीं बारिश के आसार हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार 20 से 21 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं जिसके चलते दक्षिण हरियाणा तथा पंजाब में बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है । बारिश के बाद पिछले कुछ दिन से मौसम का मिजाज बदलते ही गर्मी ने दस्तक दे दी और आने वाले दिनों मेें गर्मी बढ़ने की संभावना है । पश्चिमी विक्षोभ गर्मी से कुछ राहत दे सकता है। हालांकि अब फसलें पकने को तैयार हैं ।
चंडीगढ़ में पारा सामान्य से अधिक रहा तथा न्यूनतम पारा 14 डिग्री रहा । अंबाला 13 डिग्री , हिसार तथा करनाल का पारा क्रमश: 12डिग्री ,नारनौल 11 डिग्री , रोहतक ,सिरसा ,लुधियाना ,पटियाला का पारा क्रमश : 14 डिग्री , पठानकोट 13 डिग्री , अमृतसर 12 डिग्री , बठिंडा 12 डिग्री , फरीदकोट 13 डिग्री , गुरदासपुर 12 डिग्री रहा ।
दिल्ली 13 डिग्री , श्रीनगर पांच डिग्री तथा जम्मू का पारा 13 डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में हिमपात तथा बारिश के बाद अब मौसम खिलने से ठंड से राहत मिली तथा जनजातीय इलाकों में सड़कों पर जमी बर्फ हटाने के काम में तेजी आई है। मनाली का पारा दो डिग्री ,शिमला सात डिग्री , कल्पा एक डिग्री , उना 11 डिग्री , नाहन 15 डिग्री , भुंतर सात डिग्री , धर्मशाला नौ डिग्री , मंडी 10 डिग्री , सुंदरनगर आठ डिग्री रहा ।
शर्मा
वार्ता
image