Friday, Apr 19 2024 | Time 18:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जागरुकता के लिए किसान कल्याण विभाग ने लिया गुरुद्वारों का सहारा

जालंधर, 18 मार्च (वार्ता) कृषि और किसान कल्याण विभाग ने जिले के सभी गांवों में गुरुद्वारों के माध्यम से किसानों को तकनीकी संदेश प्रसारित करना शुरू कर दिया है।
मुख्य कृषि अधिकारी डॉ सुरिंदर सिंह ने बुधवार को बताया कि शिविरों में कोरोना वायरस के कारण लोगों की बड़ी भीड़ को रोकने के लिए, गुरुद्वारों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किसानों को मौसम, गेहूं की कटाई, पुआल जलाना, आग से बचाव, सूक्ष्म पोषक तत्व, मृदा स्वास्थ्य और अन्य फसल प्रबंधन के बारे में जागरूक करने के लिए किया जाएगा।
डॉ सिंह ने कहा कि किसानों को तकनीकी संदेशों का प्रसार इस समय होना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कृषि विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गुरुद्वारों में लाउडस्पीकर के माध्यम से किसानों को जागरुक किया जाए।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image