Wednesday, Apr 17 2024 | Time 01:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर सरकार सख्त ,हो सकती है जेल

शिमला 20 मार्च (वार्ता ) हिमाचल प्रदेश में जमाखोरी, मुनाफाखोरी तथा मूल्य सूची अंकित आदेश 1977 को लागू कर दिया गया है जिसके तहत वस्तुओं की मूल्य सूची अंकित करना अनिवार्य होगा ।
अधिकारियों की ओर से जांच व निरीक्षण कर जमाखोरी व मुनाफाखोरी करने वालों के प्रति कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी जिला दंडाधिकारी अमित कश्यप ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि जिला में खाद्य एवं रोजमर्रा के उपयोग व किराना वस्तुओं की उपलब्धता निरंतर बनी हुई है। आगामी 20 दिन के लिए शिमला नगर के साथ-साथ जिला के अन्य क्षेत्रों में भी आटा, चावल, दाल, चीनी, नमक राशन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इन खाद्य वस्तुओं के साथ-साथ दूध, घी, पनीर, ब्रैड व दहीं आदि की निरंतर आपूर्ति व पर्याप्त उपलब्धता प्रदेश के पूर्तिकारों के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। आने वाले समय में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी आने नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला के सरकारी गोदामों में 3000 क्विंटल दालें, 125871 लीटर तेल, 700 क्विंटल नमक, 2000 क्विंटल चीनी, 6000 क्विंटल आटा तथा 40000 क्विंटल चावल की मात्रा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि शिमला नगर के गंज बाजार में 300 क्विंटल दालें, 150 क्विंटल नमक, 450 क्विंटल चीनी, 6500 लीटर तेल, 500 क्विंटल आटा व 1000 क्विंटल चावल का भंडार उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि पर्यटकों के प्रदेश में आने से रोकने के लिये शोघी, कुड्डू-फेडज पुल तथा अन्य बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों तथा पार्किंग स्थलों की निगरानी व जांच कार्य किया जा रहा है। बाहर से घूमने फिरने आने वाले पर्यटकों को ही रोका जा रहा है। हिमाचली मूल के लोगों को जिनकी गाड़ी नम्बर हिमाचल का नहीं है उनकी जांच होगी लेकिन दस्तावेज दिखाने के बाद उन्हें आने दिया जाएगा।
उनके अनुसार सब्जियों व किराना सामग्री के दामों में वृद्धि को रोकने व जमाखोरी पर लगाम लगाने के लिए सब्जी मण्डी, आढ़ती व संबंधित व्यापार मण्डलों के प्रतिनिधियों को बुलाकर कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने विक्रेताओं से स्थिति का अनुचित लाभ न उठाने की अपील की। उन्होंने सड़क किनारे बैठने वाले रेड़ी-फड़ी, फल, सब्जी तथा खाने पीने की चीज बेचने बनाने वालों को तुरन्त प्रभाव से हटाने के आदेश दिए ताकि किसी प्रकार का जमावड़ा न हो सके तथा सामाजिक दूरी बनी रहे।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावित कोई मामला जिला में नहीं पाया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें। किसी भी सूचना अथवा जानकारी को अधिकारिक तौर पर जिला प्रशासन अथवा स्वास्थ्य विभाग या प्राधिकृत अधिकारी से ही प्राप्त करें। अफवाहें फैलाने वालों के प्रति एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
सं शर्मा
वार्ता
More News
जब सरकार मजबूत है तो बार-बार बोलने की क्या जरूरत है:बिंदल

जब सरकार मजबूत है तो बार-बार बोलने की क्या जरूरत है:बिंदल

16 Apr 2024 | 10:52 PM

शिमला, 16 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की मंगलवार की प्रेस कॉंफ्रेन्स जैसे खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसी है। कांग्रेस पार्टी के उप मुख्यमंत्री कहते है कि हमारी सरकार मजबूत है।

see more..
विनिंग कैंडिडेट पर कांग्रेस लगाएगी दांव: प्रतिभा

विनिंग कैंडिडेट पर कांग्रेस लगाएगी दांव: प्रतिभा

16 Apr 2024 | 10:50 PM

शिमला, 16 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में एक जून को चार लोकसभा सीट और छह विधानसभा सीट पर चुनाव होने हैं। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

see more..
पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे व निश्चित तौर पर जीतेंगेः विक्रमादित्य

पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे व निश्चित तौर पर जीतेंगेः विक्रमादित्य

16 Apr 2024 | 10:47 PM

शिमला, 16 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मंडी संसदीय सीट से मैदान में उतारा है। वह जल्द ही अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।

see more..
मंडी को जलील करने का खामियाजा भुगतेगी कांग्रेसः ठाकुर

मंडी को जलील करने का खामियाजा भुगतेगी कांग्रेसः ठाकुर

16 Apr 2024 | 10:46 PM

मंडी, 16 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला को विकास के मामले में जलील करने का खामियाजा कांग्रेस को इन लोकसभा चुनावों में भुगतना होगा।

see more..
image