Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:06 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


केंद्र से आर्थिक पैकेज मांगे चंडीगढ़ प्रशासन : कांग्रेस

चंडीगढ़, 22 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने केंद्र शासित चंडीगढ़ में कोरोना से निबटने के लिए केंद्र सेे आर्थिक पैकेज मांगने और लॉकडाऊन के दौरान गरीबों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों आदि का खयाल रखने की मांग आज की।
चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा ने यहां जारी बयान में कहा कि कोरोना वायरस के यहां पांच मामले हो चुके हैं और चंडीगढ़ प्रशासन ने लॉकडाऊन की घोषणा की है, उसे केंद्र से आर्थिक पैकेज की मांग करनी चाहिए ताकि गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी, असंगठित श्रमिक और बीपीएल परिवारों को राहत प्रदान की जा सके।
उन्होंने छोटे व मंझोले व्यावसाइयों व दुकान मालिकों को लॉकडाऊनकी अवधि के दौरान करों में छूट व आर्थिक मदद देने की मांग भी की ताकि वह लॉकडाउन अवधि के दौरान अपने कर्मचारियों को मजदूरी का भुगतान कर सके।
उन्होंने इसके साथ सब्सिडी वाले राशन लाभार्थियों और उनके परिवारों को नकदी के बजाय मुफ्त मासिक राशन मुहैया कराने की मांग की ताकि उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बाहर जाने की आवश्यकता कम ेस कम हो।
सं महेश
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image