Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना वायरस के मद्देनजर जालंधर में अगले आदेश तक कर्फ्यू

जालंधर, 23 मार्च (वार्ता) पंजाब में जालंधर के पड़ोसी जिलों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संदिग्ध मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सोमवार अपराह्न दो बजे से अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट सह उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि पड़ोसी जिला कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिले में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू अगले आदेश तक लागू रहेगा। पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों को छोड़ कर किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ठाकुर.शुभम.श्रवण
वार्ता
image