Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

शिमला, 23 मार्च (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कोरोना के खतरे के मद्देनजर विधानसभा का बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
बजट सत्र की अभी सात बैठकें होनी थी लेकिन कोरोना वाईरस के चलते सदन में 1973 नियम(16) के तहत संसदीय मंत्री सुरेश भारद्वाज की ओर से प्रस्ताव पेश किया गया कि संसदीय नियमों के मुताबिक प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जाए।
इस पर विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने अपनी सहमति जताते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी के चलते सदन को स्थगित किया जाना जरुरी है लेकिन सात बैठकों को अगले मानसून सत्र और शीतकालीन सत्र में जोड़ा जाएं, ताकि 35 बैठके पूरी हो सकें।
इस पर संसदीय मंत्री ने सहमति जताते हुये कहा कि जो भी कार्य लगे है उनको पास समझा जाए और बजट को भी पास समझा जाए। इनको गिलोटेन द्वारा पास किया जाएगा। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में आज लाकडाउन की घोषणा कर दी गई ।
सं शर्मा
वार्ता
image