Wednesday, Apr 24 2024 | Time 23:03 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में 24 से 26 मार्च तक सरकारी कार्यालय बंद

शिमला. 23 मार्च(वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार ने देश में कोरोना महामारी के दृष्टिगत सभी कार्यालय 24 से 26 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आवश्यक सेवाओं के लिए अधिसूचित किए गए सभी कार्यालय खुले रहेंगे।
श्री ठाकुर ने मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि कर्मचारी अपने परिवारों के साथ घरों में ही रहें और अपना स्थान न छोड़ें, क्योंकि उन्हें किसी भी समय कार्यालय में बुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर सुझाए गए सभी एहतियाती उपायों का भी पालन करना सुनश्चित करें। उन्होंने आम लोगों से अपने स्थान को न छोड़ने की अपील की, ताकि लाॅकडाउन के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और राज्य में आवागमन के सभी साधनों को निलंबित कर दिया गया है।
सं.रमेश2007वार्ता
image