Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:54 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना से बचने का एक ही तरीका ‘सोशल डिस्टेंसिंग‘ : अनिल विज

कोरोना से बचने का एक ही तरीका ‘सोशल डिस्टेंसिंग‘ : अनिल विज

अंबाला, 23 मार्च (वार्ता) हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि कोरोना वायरस से बचने का केवल एक ही तरीका है और वो है सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक विलगाव।

श्री विज ने यहां जारी बयान में कहा कि लोगों के एक दूसरे से मिलने से रोक कर ही इस महामारी को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसका और कोई इलाज अभी तक नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “लोगों को कम से कम आपस मे मिलने का मौका मिले, इसीलिए कुछ प्रदेशों ने कर्फ्यू लगाया है और हमने हरियाणा में लॉक डाउन किया है।“

गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस लॉक डाउन को पूरी सख्ती से लागू किया जायेगा। इसमें कुछ सेवाओं को छूट दी जायेगी लेकिन लोग बिना किसी कारण के घरों से बाहर घूमने निकलेंगे तो यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और खिलाफ जरूरत पड़ी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।

श्री विज ने कहा कि इसी प्रकार से जिन लोगों को निगरानी में रखा गया है, उनको घर में या कहीं और क्वारंटाईन में रखा गया है अगर वो वहां नहीं रहते या भाग जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

महेश विक्रम

वार्ता

image