Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिविल अस्पताल के 550 बिस्तर आइसोलेशन वार्ड के लिए आरक्षित

जालंधर, 24 मार्च (वार्ता) पंजाब के जालंधर में शहीद बाबू लाब सिंह सिविल अस्पताल के 550 बिस्तरों को कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संदिग्ध रोगियों को भर्ती करने के लिए आइसोलेशन वार्ड के लिए आरक्षित किया जाएगा। वर्तमान में सिविल अस्पताल के इनडोर रोगियों को ईएसआई अस्पताल के भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
उपायुक्त वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए संदिग्ध रोगियों को अलग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आइसोलेशन सेंटर के रूप में सिविल अस्पताल का भवन उचित है और इससे आइसोलेशन सेंटर के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे की कोई बड़ी जरूरत नहीं होगी। श्री शर्मा ने कहा कि यहां पहले से ही डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की बहुत उपलब्धता है जो पहले से ही अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभा रहे हैं।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ गुरिंदर कौर चावला और चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनदीप कौर से भी कहा कि मरीजों को यहां से ईएसआई अस्पताल में सुचारू रूप से शिफ्ट किया जाए।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image