Friday, Mar 29 2024 | Time 02:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पीजी में अटके छात्रों के लिए सरकार ने चलाई 13 बसें

जालंधर, 26 मार्च (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रकोप के कारण पंजाब सरकार के लगाए गए अनिश्चितकालीन कर्फ्यू के कारण पीजी में रह रहे छात्रों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सरकार 27 मार्च को 13 बसें चलायेगा।
सरकार द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार 25 वर्ष से कम आयु के छात्रों के लिए मोहाली के बस अड्डा से 27 मार्च को सुबह चार बजे 13 बसें चलेंगी। इनमें से दो बसें श्री मुक्तसार साहिब, अबोहर और फजिल्का, एक बस पटियाला, बरनाला और बठिंडा, एक बस पटियाला और मानसा, दो बसें अमृतसर, दो बसें जालंधर, एक बस रोपड़, होशियारपुर और पठानकोट, एक बस रोपड़, होशियारपुर गुरदासपुर, एक बस मोगा, एक बस सरहिंद और लुधियाना और एक बस रोपड़ होशियरपुर के छात्रों को लेकर जाएंगी।
सं.श्रवण
वार्ता
image