Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:58 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जालंधर में खाद्य पदार्थ बनाने वाली इकाइयों को कर्फ़्यू से छूट

जालंधर, 28 मार्च (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए कर्फ़्यू के दौरान लोगों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के लिए जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थ बनाने वाली इकाइयों को शनिवार से छूट दी है।
जिला मजिस्ट्रेट वरिंदर कुमार शर्मा ने आज बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर 23 मार्च से कर्फ़्यू लगाया गया है लेकिन लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए ब्रेड, बिस्कुट, केक आदि बनाने वाली इकाइयों को कर्फ़्यू से छूट दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह इकाइयां अपने उत्पादों को परचून में नहीं बेच सकेंगी। वह अपने उत्पादों को केवल ऑनलाइन तथा थोक भाव में परचून विक्रेताओं को ही बेच सकेंगे ताकि वह आगे अपने ग्राहकों को होम डिलीवरी कर सकें। इन पदार्थों की ढुलाई करने वाले वाहनों को किसी प्रकार के कर्फ़्यू पास की जरूरत नहीं होगी।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image