Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:20 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


वर्धमान ग्रुप ने पांच करोड़ प्रधानमंत्री राहत कोष में दिये

लुधियाना ,01 अप्रैल (वार्ता) पंजाब में वर्धमान समूह ने महामारी कोविड के कहर के चलते राष्ट्र की सुरक्षा में रात दिन जुटे जांबाज योद्धाओं तथा केन्द्र सरकार के साहसिक और समयबद्ध उपायों की सराहना करते हुये साढ़े सात करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता दी है ।
ग्रुप के अध्यक्ष एसपी ओसवाल ने कल यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि सरकार के साथ हम सब की जिम्मेदारी है कि हम सभी सुनिश्चित करें कि देश के नागरिकों विशेषकर कमजोर तथा गरीब लोगों को कम से कम कष्ट हो । वर्धमान ने केन्द्र को उदार वित्तीय योगदान दिया है ।
उन्होंने कहा कि ग्रुप ने पंजाब ,मध्यप्रदेश , हिमाचल प्रदेश और गुजरात की सरकारों को भी योगदान दिया है । केन्द्र सरकार का समर्थन करते हुये प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रूपये की घाेषणा की । समूह ने पंजाब सरकार को एक करोड़ देने की घोषणा की है । सरकारी अस्पतालों के लिये पचास लाख रूपये दिये हैं ।
समूह के प्रबंध निदेशक ,वर्धमसन यार्न एंड थ्रेडस ने गत शनिवार को लुधियाना के उपायुक्त प्रदीप अग्रवाल को पचास लाख का चैक दिया । मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके वधमान की सराहना की ।
शर्मा
वार्ता
image