Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:26 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरसा के ग्रामीण इलाकों में लगाया ठीकरी पहरा

सिरसा के ग्रामीण इलाकों में लगाया ठीकरी पहरा

सिरसा, 01 अप्रैल (वार्ता) कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए किये गये 21 दिवसीय लॉकडाऊन के दौरान हरियाणा में हिसार के बाद सिरसा जिले में भी गांवों में ठीकरी पहरा लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जिलाधीश रमेश चंद्र बिढ़ान ने द पंजाब विलेज एंड स्मॉल टाऊन एंड पेट्रोल एक्ट 1918 की धारा 3(1) के अधीन निहित शक्तियों के तहत जिला की सभी ग्राम पंचायतों / स्थानीय निकायों को ठीकरी पहरा लगाने के आदेश पारित किए हैं। जिला के सभी थाना प्रबंधक भी इस मामले में संबंधित नगर परिषद/ नगर पालिका/ ग्राम पंचायत से सम्पर्क बनाए रखेंगे। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

आदेशों के बाद कुछ गांवों में प्रवेश के सभी रास्तों पर बैरीकेड व इस आशय के पोस्टर भी लगाये गये हैं कि किसी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

सं महेश विजय

वार्ता

image