Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अनिल जोशी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 75 हजार

अमृतसर, 01 अप्रैल (वार्ता) कोरोना वायरस (कोविड-19) के मद्देनजर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के आह्वान पर पूर्व मंत्री अनिल जोशी ने बुधवार को अपने निजी खाते से 75 हजार रुपये का योगदान दिया।
श्री जोशी ने आज राहत राशि का चेक जिला उपायुक्त शिवदुलार सिंह ढिल्लो को सौंपते हुए कहा कि वह कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंद लोगों को 'मोदी जन सेवा केंद्र' के माध्यम से रोजाना एक हजार से अधिक परिवारों को अगले कुछ दिनों का राशन भी वितरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ आज हर देशवासी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर घरों में रहकर जंग लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के रोकथाम के लिए पंजाब सरकार भी हर संभव प्रयत्न कर रही है और मुख्यमंत्री के आह्वान पर आज उन्होंने अपने निजी खाते से मुख्यमंत्री राहत कोष में 75 हजार रुपये का योगदान दिया है।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image