Friday, Mar 29 2024 | Time 17:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा विश्वविद्यालय और कॉलेज अब 14 अप्रैल तक बंद

चंडीगढ़, 01 अप्रैल(वार्ता) हरियाणा सरकार ने उच्चतर शिक्षा विभाग अधीन आने वाले राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को 14 अप्रैल 2020 तक बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके संस्थानों के सभी कर्मचारी घर से काम करेंगे, लेकिन जब भी उनकी आवश्यकता होगी तो वे फोन पर उपलब्ध रहेंगे। सम्बंधित प्राधिकरण की पूर्वानुमति के बिना कोई भी कर्मचारी अपना स्टेशन नहीं छोड़ेगा।
प्रवक्ता के अनुसार मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए उनके विषयों से सम्बंधित पाठन सामग्री आधिकारिक वैबपोर्टल या अन्य माध्यमों से अपलोड करना होगा तथा इस बारे में एमआईएस लिंक पर विभाग को रिपोर्ट भेजनी होगी।
रमेश2040वार्ता
image