Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:40 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब और चंडीगढ़ में कोरोना के मामले बढ़ कर 63 तक पहुंचे, पांच की मौत

चंडीगढ़, 02 अप्रैल(वार्ता) पंजाब में कोरोना पीड़ित अमृतसर के हरिमंदिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी पद्मश्री निर्मल सिंह खालसा की वीरवार सुबह मौत हो जाने के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।
वहीं होशियारपुर जिले के गढ़शंकर में पैंसरा गांव निवासी एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 47 हो गई है। जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर शैलेश ने बताया कि यह जिले का सातवां कोरोना पीड़ित मरीज है। उसे सिविल अस्पताल होशियारपुर आइसोलेशन वार्ड में लाया गया था, जहां से उसे सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
इससे पहले नवांशहर जिले के 70 वर्षीय बुजुर्ग पाठी की कोरोना से गत 18 मार्च को मौत हो गई थी। 29 मार्च की रात को अमृतसर के गुरु नानक देव मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती होशियारपुर जिले के मोरांवाली गांव के एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। गत 30 मार्च को पटियाला में भर्ती लुधियाना के अमरपुरा की 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। 31 मार्च को मोहाली के नया गांव निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उसका पीजीआई चंडीगढ़ में ईलाज चल रहा था।
वहीं चंडीगढ़ में भी कोरोना का एक और पॉजीटिव मामला पाये जाने पर शहर में इसके मरीजों की संख्या बढ़ कर 16 हो गई है। शहर में यह नया मामला सैक्टर-35 में आया। बुधवार को यहां 49 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके घर के तीन सदस्यों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मरीज को बीते गत 30 मार्च को सेक्टर-16 स्थित जीएमएसएच में निमोनिया की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। इसके बाद कोराना के लक्षणों के आधार पर टेस्ट कराया गया, जिसकी रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई। मरीज का कोई यात्रा इतिहास नहीं है लेकिन वह दुबई और सिंगापुर से लौटे पंजाब के मानसा में रहने वाले रिश्तेदारों के सम्पर्क में आया था।
भाई निर्मल सिंह ने वीरवार सुबह साढ़े चार बजे गुरु नानक देव हस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अंतिम सांस ली। उन्हें तीन दिन पहले खांसी-जुकाम और हलका बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां तीन दिन पहले ही उनका सैम्पल कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। खालसा इससे पहले शिराेमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी(एसजीपीसी) द्वारा संचालित गुरु राम दास मेडिकल कॉलेज में भर्ती रहे जहां उनके कोरोना संक्रमित होने का पता चला। वहीं खालसा के कोरोना संक्रमित होने का पता चलते ही उनके घर को क्वारंटीन कर आसपास का क्षेत्र भी सील कर दिया गया था। खालसा को अस्पताल में भर्ती कराने वाले दो लोगों को भी क्वारंटीन कर दिया गया है। इनमें से एक पंजाबी अखबार का पत्रकार बताया जा रहा है।
इससे पहले राज्य में बुधवार को तीन जिलों में छह और पॉजिटिव मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में महामारी से पीड़ितों का आंकड़ा 47 तक पहुंच गया है, इनमें अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
सेहत विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को जो छह नए मामले सामने आए, उनमें होशियापुर, लुधियाना और अमृतसर जिले में एक-एक और मोहाली में तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मोहाली के तीन संक्रमित लोगों में से दो चंडीगढ़ से सम्बंधित हैं और एक विदेशी सैलानी के सम्पर्क में आने के कारण बीमार हुआ।
पंजाब में अब तक कुल 1260 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनकी सैंपलों की जांच के बाद 1149 मामलों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई, जबकि 65 की रिपोर्ट आनी बाकी है। केवल एक मरीज ही ठीक हो सका है। सेहत विभाग ने एहतियात के तौर पर इन सभी पीड़ितों और संदिग्धों के करीबियों को भी गहन चिकित्सीय निगरानी में रखा है। राज्य में नवांशहर में 19, मोहाली-10, होशियारपुर-सात, जालंधर-पांच, लुधियाना-तीन, अमृतसर-दो और पटियाला में एक मामला काेरोना पॉजीटिव पाया गया है।
रमेश1220वार्ता
image