Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


लॉकडाऊन : हमीरपुर में वेबसाईट कर रही है लोगों की मुश्किल आसान

हमीरपुर, 02 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के जिला प्रशासन की बनाई एक वेबसाईट लॉकडाऊन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित कर लोगों की मुश्किल आसान कर रही है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वेबसाईट एचपीएचएमआरडीडीएमए डॉट इन को स्थानीय एनआईटी स्टाफ की मदद से तैयार किया गया जिसका उद्देश्य हमीरपुर के लोगों को रोजाना जरूरतों की चीजें घर पर प्राप्त करने की सहूलियत मुहैया कराना था ताकि कर्फ्यू या कर्फ्यू में ढील के दौरान भी उन्हें कम से कम घर से बाहर निकलना पड़े। वेबसाईट पिछले सप्ताह ही बनाई गई थी और इसके छह सौ क्लाइंट हो गये हैं। उपायुक्त हरिकेश मीणा इसकी नियमित निगरानी कर रहे हैं।
वेबसाईट पर लॉग इन कर लोगों को अपनी जरूरत की चीजें जैसे किराने का सामान, फल, सब्जियों की सूची के साथ अपना नाम, पता और मोबाईल नंबर देना होता है। उन्हें एक ऑर्डर स्लिप मिलती है और उसीके साथ ऑर्डर उस वार्ड में विक्रेता के पास भी पहुंच जाता है। विक्रेता सामान घर पहुंचा देता है।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image