Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:02 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


निर्मल सिंह अंतिम संस्कार प्रकरण - एसआईटी गठित करने के निर्देश : शिअद

चंडीगढ़, 05 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब सरकार को भाई निर्मल सिंह खालसा के साथ मौत से पहले तथा बाद में हुए भेदभाव की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईट) का गठन करने के लिए निर्देश दिये हैं।
यह जानकारी शिरोमणि अकाली दल के आज यहां जारी बयान में दी गई। शिअद ने दावा किया कि यह कार्रवाई उनके
पूर्व विधायक इंदर इकबाल सिंह अटवाल की शिकायत आयोग से करने के बाद हुई है।
पार्टी के यहां जारी बयान के अनुसार श्री अटवाल ने आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर रामशंकर कथेरिया को शिकायत दी थी जिसके बाद आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव तथा महासचिव को नोटिस जारी किये हैं।
अमृतसर के सरकारी अस्पताल में मौत के बाद वेरका के शमशानघाट में अंतिम संस्कार का स्थानीय लोगों ने विरोध किया और श्री अटवाल का आरोप है कि हजूरी रागी भाई निर्मल सिंह अटवाल से भेदभाव किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उपचार के समय भी उनके साथ भेदभाव किया गया।
श्री अटवाल के अनुसार पंजाब सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि हजूरी रागी का इस तरह अपमान न किया जाता। उन्होंने राष्ट्रीय आयोग से शिकायत के अलावा एक अलग अर्जी पंजाब प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष तेजिंदर के पास भी डाली थी।
महेश विक्रम
वार्ता
image