Thursday, Apr 25 2024 | Time 04:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जींद में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज, मरकज से लौटा था

जींद, 06 अप्रैल(वार्ता) हरियाणा के जींद में कोरोना वायरस संक्रमण का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है। शहर से कुछ दूरी पर गांव के तबलीगी जमात से सम्बंध रखने वाले 27 वर्षीय व्यक्ति को पांच दिन पहले एकांतवास में रखा गया था। इससे पहले यह व्यक्ति गंगापुत्रा मैडिकल के एकांतवास में रखा गया था।
उक्त मरीज को गत शनिवार को वहां से तबलीगी जमात में शामिल रहे आठ लोगों के साथ सैम्पल के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया था और गत दो दिनों से सामान्य अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार यह व्यक्ति 16 से 18 मार्च तक तबलीगी जमात दिल्ली में शामिल हुआ था और 22 मार्च को वह पानीपत से जींद में ट्रेन के माध्यम से आया था। उसके सम्पर्क में 19 लोग आए थे, जिनको प्रशासन ने चिन्हित कर होम क्वारंटाइन। इस मामले में प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है।
जिला उपायुक्त डा. आदित्य दहिया ने बताया कि उक्त व्यक्ति तबलीगी जमात से लौटा था जिसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। उसके सम्पर्क में आए 19 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। गांव की बस्ती को भी सील कर दिया गया है।
सं.रमेश1935वार्ता
image