Thursday, Apr 25 2024 | Time 23:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


क्वारंटीन सेंटर से भागने के आरोप में सात पर मामला दर्ज

मुक्तसर, 08 मई (वार्ता) पंजाब के मुक्तसर जिले के समाघ गांव में स्थापित क्वारंटीन सेंटर में रखे गये सात लोगों के भाग जाने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सातों के खिलाफ यह मामला थाना सिटी मलोट ने गिदड़बाहा टीम संख्या दस के उप मंडल मजिस्ट्रेट अमरजीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। श्री सिंह की शिकायत के अनुसार उनकी टीम ने समाघ गांव के सरकारी प्राईमरी स्कूल में बनाये गये क्वारंटीन सेंटर में गत पांच मई को भोला सिंह, परवीर सिंह, बलजिंदर सिंह, जंग सिंह, सुरिंदर सिंह, मुखत्यार सिंह और गुरमीत सिंह को रखा था। लेकिन छह मई को जांच के दौरान ये सभी वहां से गैर उपस्थित पाए गए। बताया जाता है कि क्वारंटीन सेंटर प्रबंधकों ने इन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वे इसके बावजूद अपने घरों को चले गए। ऐसे में अब इन सातों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सं.रमेश1730वार्ता
image