Friday, Mar 29 2024 | Time 07:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गेहूं के भुगतान को लेकर हरियाणा में बीकेयू और आढ़तियों की 18 मई से हड़ताल

सिरसा, 14 मई(वार्ता) हरियाणा में गेहूं खरीद शुरू होने के 20 दिन बाद भी किसानों और आढ़तियों को कथित तौर पर भुगतान नहीं होने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन(बीकेयू)और आढ़ती एसोसिएशन ने प्रदेशभर में 18 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।
आढ़ती एसोसिएशन केे अध्यक्ष हरदीप सिंह सरकारिया ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि सरकार बार-बार आढ़ती प्रतिनिधियों से बैठकें कर कथित तौर पर झूठे आश्वासन दे रही है। उन्होंने दावा किया कि मंडियों में बहुत से आढ़तियों को तो अभी तक गेहूं का कुछ भी भुगतान नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि ई-खरीद पोर्टल के माध्यम से केवल कुछ ही आढ़तियों को भुगतान होने की जानकारी आ रही है। उन्हाेंने स्पष्ट किया कि भुगतान न मिलने और अन्य परेशानियों को लेकर बीकेयू ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर 17 मई तक सरकार ने गेहूं का भुगतान नहीं किया तो वह 18 मई से राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।
सं.रमेश1641वार्ता
image