Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:04 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल के कई इलाकों में अंधड के साथ ओलावृष्टि तथा बारिश

शिमला, 14 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गुरूवार को अंधड़ और गरज के साथ तेज बारिश हुई तथा कई जगह ओले भी गिरे।
बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया लेकिन बागवानों तथा किसानों के चेहरे मुरझा गये । मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों में बारिश के आसार हैं तथा 17 मई से मौसम साफ हो जाएगा। राजधानी शिमला व आसपास के इलाकों मे दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश हुई। अपर शिमला में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हुई। मैदानी क्षेत्रों हमीरपुर, बिलासपुर, उना, कांगड़ा और मंडी जिलों में भी तेज हवाओं के साथ जमकर बरसात हुई। कई स्थानों पर बिजली भी गुल हो गई।
बीते 24 घंटों के दौरान सुजानपुर टीहरा में सर्वाधिक 29 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा पालमपुर में 15, मंडी में 12, गोहर व बलद्वारा में 8, भरमौर में 7, बिजाही व भराड़ी में 5, रामपुर में 4, मशोबरा में 3 और हमीरपुर में 2 मिमी बारिश हुई।
बारिश की वजह से अधिकतम तामपान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट आ गई। उना में पिछल कल पारा 36 डिग्री सेल्सिय पहुंच गया था, वहीं आज 31 डिग्री रिकाॅर्ड हुआ। इसी तरह सुंदरगनर में 30.3, नाहन में 29.6, बिलासपुर में 29.5, हमीरपुर व सोलन में 29.2, भुंतर में 28.1, कांगड़ा में 25.9, शिमला में 23.8, धर्मशाला में 23.2, कल्पा में 22.1, डल्हौजी में 16 और केलंग में 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बारिश व ओलावृष्टि हो रही है। अगले 24 घंटों में भी गरज के साथ बारिश के आसार हैं। मैदानी भागों में 16 मई और पर्वतीय क्षेत्रों में 17 मई से 20 मई तक मौसम साफ बना रहेगा।
सं शर्मा
वार्ता
image