Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


2600 से ज्यादा प्रवासी नागरिक रेलगाड़ी और बसों से अपने राज्यों को रवाना

गुरूग्राम, 16 मई(वार्ता) हरियाणा के गुरूग्राम से रेलगाड़ी और बसों में 2600 से ज्यादा प्रवासी नागरिक आज अपने अपने राज्यों को रवाना हुये।
जिला उपायुक्त अमित खत्री के अनुसार गुरुग्राम से हरियाणा राज्य परिवहन की 40 बसों में सवार होकर लगभग 1200 प्रवासी नागरिक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के लिए रवाना हुए। इनमें से एक बस सिधरावली, 24 बसें-सेक्टर और वजीरपुर तथा 15 बसें बजघेड़ा गांव से रवाना हुई हैं। उत्तर प्रदेश के प्रवासी नागरिकों को हरियाणा सरकार द्वारा अपनी राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क बुलंदशहर भेजा जा रहा है, जहां से इन्हें इनके घरों तक उत्तर प्रदेश सरकार भेजेगी।
इसी तरह गुरुग्राम से दरभंगा के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई। 22 बोगियों वाली इस रेलगाड़ी में 1424 यात्री थे जो 17 मई को प्रातः 11:00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। सिविल डिफेंस कर्मियों ने यात्रियों को फूड पैकेट, पानी, नमकीन, बिस्किट, मास्क सहित अन्य जरूरत का सामान वितरित किया। रेलगाड़ी में चढ़ने से पूर्व यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग भी की गई।
सं.रमेश1315वार्ता
image