Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गरीब, प्रवासी मजदूरों को निशुल्क राशन के लिए डिस्ट्रेस टोकन कार्ड

सोनीपत, 19 मई (वार्ता) हरियाणा के सोनीपत जिले में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने गरीब और प्रवासी मजदूरों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराने के लिए डिस्ट्रेस राशन टोकन कार्ड जारी किए है।
उपायुक्त डा. अंशज सिंह ने मंगलवार को बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा ने कोविड-19 महामारी, लॉकडाउन की वजह से गरीब और प्रवासी मजदूरों को मई तथा जून माह में नि:शुल्क राशन उपलब्ध करवाने हेतु डिस्ट्रेस राशन टोकन कार्ड जारी किए जा रहे हैं। इनमें प्रत्येक डिस्ट्रेस राशन टोकन कार्ड पर प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम गेहूं और एक किलोग्राम चना दाल नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है।
श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में सोनीपत जिले में 18671 जरूरतमंद परिवारों को डिस्ट्रेस राशन टोकन जारी किए गए हैं। यह डिस्ट्रेस राशन टोकन कार्ड लोकल यूनिट कमेटी व नगर निगम द्वारा किए गए सर्वे और मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना से प्राप्त डाटा तथा कुछ समय पहले किए गए बीपीएल सर्वे से प्राप्त डाटा के आधार पर बनाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के दिए गए आदेशों की अनुपालना में यूनिट लेवल कमेटियों द्वारा उक्त डिस्ट्रेस राशन टोकन को लाभार्थियों में वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी डिपूधारकों द्वारा डिस्ट्रेस राशन टोकन लाभार्थियों को केवल पीओएस मशीन के माध्यम से ही राशन वितरण किया जाएगा। राशन प्राप्त करते समय डिस्ट्रेस राशन टोकन लाभार्थियों को डिपूधारक को ओरिजनल डिस्ट्रेस राशन टोकन और पहचान पत्र दिखाना होगा।
सं राम
वार्ता
image