Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हालात सामान्य होने तक बिजली बिलों की बसूली बंद की जाए:भोला

अमृतसर, 20 मई (वार्ता) बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रमुख तरसेम सिंह भोला ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह से मांग की है कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के कारण उत्पन्न परिस्थियों को सामान्य होने तक लोगों से बिजली के बिलों की वसूली को रोक दिया जाए।
श्री भोला ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेज कर कहा है कि कोविड-19 के कारण लगाये गये लॉकडाउन दौरान गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति काफी हद तक खराब हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर सरकार को चाहिए कि 22 मार्च से लेकर हालात सामान्य होने तक के बिजली बिलों की बसूली रोक दी जाए।
उन्होंने कहा कि साल 2016-17 में पंजाब सरकार की तरफ से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनुरुध तिवारी की अध्यक्षता में बनाई गई समिति द्वारा बिजली के बिलों की बकाया राशि को माफ करने की रिपार्ट को तुरंत लागू किया जाए।
सं.ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image