Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पानीपत में चार बच्चों समेत कोरोना के सात नए मामले

पानीपत 23 मई (वार्ता) हरियाणा के पानीपत में शनिवार को महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित सात नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें बाल श्रमिक पुनर्वास केंद्र के चार बच्चे भी शामिल है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि आज शिव नगर स्थित बाल श्रमिक पुनर्वास केंद्र से कोरोना संक्रमण के छह मामले सामने आए हैं। इनमें नौ साल का एक बच्चा, 12-12 वर्ष के दो बच्चे, 17 साल का एक किशोर, बाल श्रमिक पुनर्वास केंद्र का 40 वर्षीय पुरुष वार्डन तथा 36 वर्षीय महिला सफाईकर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों समालखा में जिस महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, उसकी इस पुनर्वास केंद्र में कंप्यूटर की क्लास लेने की यात्रा इतिहास रहा है। उसी के संपर्क में आने से छह मामले पॉजिटिव आये हैं। इन सबका 22 मई को नमूना लिया गया था। उन्होंने बताया कि सातवां पॉजिटिव केस गंगा राम कॉलोनी का 25 वर्षीय युवक है। जिसने स्वयं 21 मई को नागरिक अस्पताल में नमूना दिया था। इन सब को कोविड-19 खानपुर कलां भेजा गया है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image