Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


परियोजनायें पूरा करने की सीमा अगले साल 31 मार्च तक बढ़ी

शिमला, 26 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश सरकार ने चौदहवें वित्तायोग के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं को पूरा करने की समय अवधि को अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दिया है।
यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां जनजातीय जिलों के प्रतिनिधियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के बातचीत के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जारी लाकडाउन के कारण यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही शिमला में जनजातीय भवन को कार्यशील बनाएगी ताकि ईलाज और किसी अन्य आपात स्थिति में शिमला आने पर जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को भोजन व ठहरने की सुविधा प्रदान की जा सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों के चुने हुए प्रतिनिधि न केवल ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं बल्कि यह भी सुनिश्चित बना रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्र कोविड-19 महामारी से सुरक्षित रहें। अधिकांश पंचायतें लोगों को इस बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने और घरों से बाहर निकलने पर फेस मास्क व फेस कवर का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने का सराहनीय कार्य कर रहीं हैं।
सं शर्मा
वार्ता
image