Friday, Apr 19 2024 | Time 17:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोविड-19 : रसोई गैस सिलेंडर डिलीवरी ब्वाय्ज को बचाव किट देने की मांग

चंडीगढ़, 28 मई (वार्ता) कोविड-19 महामारी के बीच रसोई गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों को संक्रमण से बचाव किट मुहैया कराने की मांग उपभोक्ता अधिकार कार्यकर्ता व वकील ने आज की।
अजय जग्गा ने चंडीगढ़ प्रशासन को लिखे पत्र में कहा है कि गैस सिलेंडर डिलीवरी ब्वाय्ज एंप्लाईज यूनियन ने दक्षिण में अर्जी लगाकर यह मांग की थी जिसके जवाब में केंद्र सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि तेल कंपनियों और वितरकों को निर्देश/परामर्श जारी किये गये हैं कि डिलीवरी कर्मचारियों को आवश्यक सामग्री (किट) मुहैया कराई जाए जिसमें एन95 मास्क, हर सिलेंडर के लिए दस्ताने, हाथ धोने के लिए पर्याप्त तरल पदार्थ व साबुन आदि शामिल हैं।
श्री जग्गा ने कहा कि इसीलिए चंडीगढ़ प्रशासन से अनुरोेघ किया जाता है कि संबंधित विभाग को तेल कंपनियों व वितरकों से उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करवाएं चूंकि यह व्यापक जनहित में होगा। इससे कोरोनावायरस से सिलेंडर डिलीवरीकर्मियों का अपना भी बचाव होगा व उपभोक्ताओं का भी।
महेश विजय
वार्ता
image