Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:35 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

चंडीगढ़ ,05 जून (वार्ता) पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से कहीं कहीं बारिश हुई और अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं ।
मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में कहीं कहीं अंधड़ के साथ बूंदाबांदी की संभावना है । क्षेत्र में पिछले कई दिनों से कहीं कहीं तथा हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण पारे में तेजी से गिरावट दर्ज की गई जिससे चंडीगढ,अंबाला , करनाल का पारा क्रमश: 33 डिग्री , हिसार 37 डिग्री , नारनौल 34 डिग्री ,रोहतक 29 डिग्री रहा । हरियाणा में कुछ स्थानों पर बारिश हुई ।
पंजाब में अमृतसर 35 डिग्री ,लुधियाना 35 डिग्री , पटियाला 34 डिग्री , पठानकोट 34 डिग्री , आदमपुर 36 डिग्री , हलवारा 36 डिग्री,बठिंडा 36 डिग्री ,दिल्ली 35 डिग्री ,श्रीनगर 28 डिग्री और जम्मू का पारा 34 डिग्री रहा ।
हिमाचल प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हुई । शिमला में सर्वाधिक 73 मिमी वर्षा हुई जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा । शिमला का पारा 20 डिग्री , कांगडा 31 डिग्री , मनाली 21 डिग्री , भुंतर 28 डिग्री , धर्मशाला 26 डिग्री ,सुंदरनगर 29 डिग्री , नाहन 25 डिग्री , उना 35 डिग्री , सोलन 26 डिग्री और कल्पा 17 डिग्री रहा । अगले चौबीस घंटों में बारिश की संभावना है ।
शर्मा
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image