Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:41 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पानीपत में मुंबई से लौटी तीन महिलाओं समेत चार संक्रमित

पानीपत 05 जून (वार्ता) हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के चार नए मामलों की पुष्टि हुई है। सभी तीन दिन पहले मुंबई से पानीपत लौटे थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि मुंबई से पानीपत के गांव उग्राखेड़ी लौटे मां एवं बेटे को कोरोना के नमूने लेने के बाद सिविल अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया था। जबकि मुंबई से आए पानीपत के गांव बिहौली निवासी पति और पत्नी एवं इनकी दोहती का नमूना लेने के बाद इनको होम क्वारंटीन कर दिया था।
इधर, आज शाम को मिली रिपोर्ट में उग्राखेड़ी गांव निवासी 58 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली, जबकि इसके पुत्र की रिपोर्ट निगेटिव आई। बिहौली निवासी दंपति और इनकी दोहती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उग्राखेड़ी निवासी महिला को तत्काल उपचार के लिए कोविड-19 अस्पताल भेजा गया गया, जबकि इसके पुत्र को स्वास्थ्य विभाग अस्पताल में ही रखा गया है और इसके फिर से कोरोना परीक्षण के लिए नमूना लिया जाएगा। वहीं बिहौली गांव दम्पति एवं 16 वर्षीय दोहती को कोविड अस्पताल भेज दिया गया।
सं. उप्रेती
वार्ता
image