Friday, Apr 19 2024 | Time 08:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रचनात्मक सिनेमा व रंगमंच को बढ़ावा मिले : बलजिंदर कौर

हिसार, 07 जून (वार्ता) रंगकर्मी बलजिंदर कौर ने आज कहा कि समाज में बढ़ती हुई अराजकता को देखते हुए रचनात्मक सिनेमा व रंगमंच को बढ़ावा मिलना चाहिए।
वह दयानंद कॉलेज की ओर से ‘रंगमंच और सिनेमा का जीवन पर प्रभाव‘ विषय पर आयोजित वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही थीं। उन्होंने दर्शकों को बुरी फिल्मों के प्रति सावधान करते हुए कहा कि यदि दर्शक बुरी फिल्में देखने ही न जाएं तो वे अपने आप बननी बंद हो जाएंगी।
सुश्री कौर ने कहा कि सेंसर बोर्ड होने के बावजूद फिल्में बेलगाम हो रही हैं जबकि रंगमंच आज भी मर्यादा में रहकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में रंगमंच कलाकारों की अविस्मरणीय भूमिका रही है। ऐसे ही बहुत से बेजोड़ कलाकार आज भी गरिमा की बनाए रखे हुए अपने अभिनय से समाज को झकझोरने का काम कर रहे हैं।
वेबिनार में देशभर के 1500 प्रतिभागी शामिल हुए। दयानन्द कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विक्रमजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि तनाव भरे इस आधुनिक युग में सकारात्मक सिनेमा एवं रंगमंच की नितांत आवश्यकता है।
सं महेश विजय
वार्ता
image