Tuesday, Apr 23 2024 | Time 10:59 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पानीपत में कोरोना के चार नए मामले सामने आए

पानीपत, 07 जून (वार्ता) हरियाणा के पानीपत में रविवार को महामारी कोरोना वायरस 'कोविड-19' संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि हुई।
पानीपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने आज चार कोरोना मामलों के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव में समालखा के हथवाला रोड के 30 वर्षीय युवक, ऑफिसर कॉलोनी समालखा के 33 वर्षीय युवक और करनाल की ज्योति कॉलोनी के रहने वाले 23 वर्षीय चालक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। ये सभी पानीपत जिला के गांव झटीपुर की आईसीडी कंपनी में काम करते हैं। इसके अलावा नौल्था गांव की 28 वर्षीय महिला को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। वह हाल ही में दिल्ली से आयी है। सभी को कोविड अस्पताल, खानपुर कलां मेडिकल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला में कोविड-19 के कुल 5,151 नमूने अभी तक लिए गए हैं जिनमें से 4,949 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। आज भी इनमें से 81 नमूने फिर से भेज गए हैं। अभी 133 नमूनों की रिपोर्ट नहीं मिली है। इस समय पानीपत में अब कुल 24 मामले सक्रिय है और 56 मरीज ठीक हो गए है। जबकि चार लोगों की मौत हो गयी है।
सं. उप्रेती
वार्ता
image