Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सोनीपत में कोरोना का कहर जारी, 47 नए मामले सामने आए

सोनीपत, 07 जून (वार्ता) हरियाणा के सोनीपत में रविवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 'कोविड-19' संक्रमण के 47 नए मामलों की पुष्टि हुई। जिले में तीन दिन में 163 नए मामले आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि आज सोनीपत में कोरोना वायरस के 47 नये पॉजिटिव मामले मिले हैं। इन संक्रमितों में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। इससे पहले शुक्रवार को 71 तथा शनिवार को 45 नए मामले सामने आए थे। जिला में संक्रमितों का आंकड़ा 424 हो गया है।
इनमें से 165 स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जबकि तीन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई तथा 256 का कोविड-19 अस्पताल, खानपुर कलां में इलाज चल रहा है।
उन्होंने बताया कि आज शाम तक जांच के लिए 10946 कोविड-19 संदिग्धों के नमूने लिए हैं। इनमें से 9806 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट मिल गई है और अभी 1140 लोगों की रिपोर्ट की जांच प्रक्रिया जारी है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 424 हो गई है और बाकी 9382 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आयी है।
सं. उप्रेती
वार्ता
------------------
image