Friday, Apr 19 2024 | Time 14:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


धार्मिक स्थलों पर बहुत कम संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

अमृतसर 8 जून (वार्ता) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाऊन में दी गई ढील के तहत आज श्री दरबार साहिब और दुर्ग्याणा मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया लेकिन संक्रमण के भय से बहुत कम संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे।
शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी पुख्ता इंतजाम किए थे। श्रद्धालुओं को हाथ सैनिटाइज करने के लिए कहा जा रहा था। सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लगभग ढाई महीनों के अंतराल से श्री दरबार साहिब माथा टेकने पहुंचे श्रद्धालुओं में खुशी देखी जा रही थी। श्रद्धालुओं ने कहा कि वह कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।
इसके अतिरिक्त श्री दुर्ग्याणा मंदिर को भी आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। यहां भी बहुत कम संख्या में श्रद्धालु देखे गए। मंदिर प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे।
ठाकुर जितेन्द्र
वार्ता
image