Friday, Apr 19 2024 | Time 06:27 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोन के तीन नये मामले, कुल संख्या 414 पहुंची

शिमला, 08 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना के तीन नये मामले आने के बाद राज्य में ऐसे कुल मामलों की संख्या 414 हो गई है। इनमें से अब तक 226 लोग ठीक हो चुके हैं तथा प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 183 हैं। प्रदेश में कोरोना के कारण अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
राज्य में आज सोलन जिले से दो तथा सिरमौर जिले से कोरोना एक मामला आया। सोलन जिले में दोनों संक्रमित बरोटीवाला में संस्थागत क्वारंटीन थे। इनमें एक कलकत्ता से जबकि दूसरा उत्तराखंड से लौटा है। दोनों ने एक जून को वापसी की है। दोनों को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। सिरमौर में एक और कोरोना पॉजीटिव मामला आया है। संक्रमित युवक को कालाअंब क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। युवक पच्छाद का रहने वाला है जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली की बताई जा रही है। प्रदेश के लिए राहत की बात है कि यहां सक्रिय मामलों में वृद्धि के मुकाबले कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या अधिक है।

स्वास्थ्य विभाग के आज सायं जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक 46540 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा जा चुका है जिनमें से 26594 लोग 28 दिन की अवधि पूरी कर चुके हैं और वर्तमान में 19946 लोग निगरानी में है। वहीं राज्य में 46416 लोगों की कोरोना जांच की गई है जिनमें से 45657 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य में 345 के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
रमेश1935वार्ता
image