Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सरबत दा भला ट्रस्ट ने बीएएफ को पीपीई किटें दी

अमृतसर, 9 जून (वार्ता) सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज सीमा सुरक्षा बल के वालंटियर किसान गारद के लिए कमांडेंट उप महानिदेशक भूपिंदर सिंह को पीपीई किटें, मास्क, सैनिटाइजर और थर्मामीटर सौंपे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ एस पी ओबराय ने मंगलवार को बताया कि पंजाब की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लगी कंटीली बाड़ के पार खेती करने वाले किसानों के लिए बीएसएफ सहायक वालंटियर किसान गारद तैनात रहती है। उन्होंने बताया कि गारद की कोविड-19 से सुरक्षा के लिए के बीएसएफ कमांडेंट को बड़ी संख्या में 250 पीपीई किटेें, पांच हजार सर्जिकल मास्क, दो इनफ्रारैड थर्मामीटर, 100 लीटर सैनैटाईज़र, एक हजार दस्तानें, 50 फेस शील्ड समेत कोरोना से सुरक्षा के लिए सम्बन्धित अन्य सामान दिया गया।
डॉ ओबराय ने बताया कि करोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात में उन्होंने हर महीने लगभग तीन लाख लोगों को सूखा राशन देने के अलावा सभी मेडिकल कालेजों, सभी ज़िलों के सरकारी अस्पतालों, एयरपोर्ट अथारिटी और सिविल तथा पुलिस प्रशासनों आदि के कर्मचारियों के लिए अपेक्षित सामान मुहैया कराने के लिए पहले पड़ाव के अंतर्गत 20 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है।
डीआईजी भूपिन्दर सिंह ने डा.ओबराय काे इस सेवा के लिए धन्यवाद किया।
सं ठाकुर जितेन्द्र
वार्ता
image