Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोविड-19 दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए-सोनी

अमृतसर 9 जून 6 (वार्ता) पंजाब के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ पी सोनी ने मंगलवार को दुकानदारों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा।
श्री सोनी ने आज शहर के अंदरूनी हिस्सों का दौरा किया और अलग अलग दुकानों पर लगी हुई भीड़ को देख कर दुकानदारों को सख्ती के साथ सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करने की हिदायत की। उन्होंने कहा कि लोगों की सुरक्षा के साथ किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और यदि ज़रूरत पड़ी तो प्रसाशन की तरफ से और ज्यादा सख्ती का रास्ता अपनाया जायेगा।
श्री सोनी ने कोरोना की स्थिति को लेकर ज़िला आधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने सिविल सर्जन डॉ जुगल किशोर को कहा कि अन्दरूनी शहर में सैंपल लेने में तेज़ी लाई जाए और रोजाना एक हजार लोगों का टेस्ट किये जाएँ। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में बीमारी का कोई लक्षण दिखाई देता है तो उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर अपना चेकअप करवाना चाहिए।
सं ठाकुर जितेन्द्र
वार्ता
image