Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 68.11 प्रतिशत रहा

शिमला, 09 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने गत मार्च में हुई 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है।
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी ने आज यहां बताया कि परीक्षा परिणाम 68.11 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में इस साल 104323 विद्यार्थी बैठे थे। इनमें से 70571 विद्यार्थी पास हुए। 5617 की कंपार्टमेंट आई है। 27197 विद्यार्थी फेल हुए। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 15 दिनों के भीतर उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण कराने के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन के माध्यम से सम्बंधित स्कूल से बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बोर्ड और दसवीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के लिए छात्राओं को भी बधाई दी है और कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि पहले दस स्थान प्राप्त करने वाले 37 विद्यार्थियों में 23 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी यह परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए हैं, उन्हें हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है और वे भविष्य में और कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ मेहनत करें ताकि अगली बार उनका प्रदर्शन शानदार रहे।
सं.रमेश1925वार्ता
image