Tuesday, Apr 16 2024 | Time 19:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में तेज बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

शिमला, 10 जून (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर आज बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली ।
शिमला सहित अनेक स्थानों पर आज तेज बारिश हुई। धर्मशाला शहर व धौलाधार से सटे इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है।
पिछले चौबीस घंटों में पालमपुर में 33 मिमी, रामपुर में पांच मिमी और धर्मशाला और मंडी में चार मिलीमीटर बारिश हुई। शिमला में तेज हवा के साथ तीन मिमी , भुंतर, कल्पा, बिलासपुर और जुब्बडहट्टी में भी हल्की बारिश हुई।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि वीरवार से मौसम ज्यादा खराब रहेगा। इस अवधि में कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी और शिमला में तेज अंधड के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर 30 से 40 घंटा प्रति किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी।
बारिश के कारण पारे में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आयी । राजधानी में 25.3, सुंदरनगर 33.3, भुंतर 32.5, कल्पा 24.4, धर्मशाला 27.6, उना 33.8, कांगडा और नाहन 33.0, केलांग 21.5, पालमपुर 27.0, सोलन 32.2, मनाली 26.2, बिलासपुर 33.5, हमीरपुर और मंडी 33.2, चंबा 32.9, डलहौजी 23.4, कुफरी 18.0 और जुब्बडहट्टी में 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
सं शर्मा
वार्ता
image