Friday, Mar 29 2024 | Time 11:57 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिसार में चार होटलों को बनाया कोरंटाईन सेंटर

हिसार, 12 जून (वार्ता) हरियाणा के हिसार शहर में चार होटलों को भुगतान आधारित कोरंटाईन सेंटर बनाया गया है।
जिलाधीश प्रियंका सोनी के अनुसार किसी अन्य देश, राज्य अथवा कोरोना संवेदनशील जिलों से आने वाले व्यक्तियों व विद्यार्थियों को कोरंटाईन करने के लिए अब तक सिर्फ सरकारी कोविड केयर सेंटर थे लेकिन अब भुगतान आधारित कोविड केयर सेंटर भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जहां सरकारी कोविड केयर सेंटर में कोरंटाईन होने वालों के लिए सभी सुविधाएं निशुल्क हैं, वहीं निर्धारित होटलों में कोरंटाईन होने का विकल्प चुनने वालों को इसके लिए भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि डाबड़ा चौक स्थित यश होटल, पारिजात चौक स्थित होटल ओम व होटल मिड सिटी व जिंदल चौक स्थित होटल ग्रेट वैल्यू को इसके लिए चिन्हित किया गया है। इनमें ठहरने वाले व्यक्तियों को एक कमरे का प्रतिदिन के लिए 1800 रुपये किराया व 18 प्रतिशत (324 रुपये) जीएसटी का भुगतान करना होगा। होटल की तरफ से उसे प्रतिदिन तीन समय का भोजन व चाय उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि होटलों की तरफ से कोरोना नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देशों व गाइडलाइंस की समुचित अनुपालना की जानी आवश्यक है।
सं महेश विजय
वार्ता
image