Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:18 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


शराब ,बीज घोटाले के लिये जिम्मेवार कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी शिअद

चंडीगढ़ ,13 जून (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) 18 जून को पूरे पंजाब में जिला उपायुक्तों को ज्ञापन देकर शराब ,बीज तथा राशन घोटाले के लिये जिम्मेदार कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा ।
शिअद लाकडाउन के दौरान घरेलू तथा इंडस्ट्री के खपतकारों के बिजली बिल माफ करने ,किसानों का गन्ने का बकाया जारी करने और किसानों को सीधे मुआवजा देने तथा कांग्रेसजनों के इशारे पर काटे गये नीले कार्ड बहाल करने की भी मांग करेगा ।शिअद के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पार्टी नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद लिये यह फैसला लिया ।
यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता दलजीत चीमा ने आज यहां दी ।उन्होंने बताया कि लोगों में इस बात का रोष बढ़ रहा है कि 5600 करोड़ रूपये के शराब घोटाले के सरगना के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। सरकार छोटी मछलियों को पकड़कर चार हजार करोड़ के बीज घोटाले को रफा दफा करने का प्रयास कर रही है । जबकि मुख्य आरोपी खुले घूम रहे हैं । सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा की बीज घोटाले में भूमिका की जांच होनी चाहिये । यह तभी संभव होगा जब मामले की जांच सीबीआई या उच्च न्यायालय के जज से करायी जाये ।
शर्मा
वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image