Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:48 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरंटाईन एनएचएम स्वास्थ्यकर्मियों की वेतन कटौती अन्याय : बिश्नोई

हिसार, 15 जून (वार्ता) केन्द्रीय कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने आज कहा कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के डॉक्टरों व नर्सों का आइसोलेशन/कोरंटाईन अवधि का वेतन काटना इन कोरोना योद्धाओं के साथ घोर अन्याय है।
श्री बिश्नोई ने यहां जारी बयान में कहा कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के कारण इन कर्मियों को कोरंटाईन होना/करना पड़ता है, इसलिए इस दौरान का उनका वेतन काटना किसी भी तरह से तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्यवाही से अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का भी मनोबल गिरेगा जो अपनी जान को दांव पर लगाकर कोरोना संकट में लोगों की जिंदगियां बचा रहे हैं।
श्री बिश्नोई ने प्रदेश सरकार से मांग की कि यह कटौती बंद की जाए और इस मामले में तुरंत दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही करे। कांग्रेस नेता नेता ने यह भी मांग की कि लॉकडाउन अवधि के बिजली, पानी के बिल व हाउस टैक्स माफ करने के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब व मध्यम वर्ग के छात्रों की लॉकडाउन अवधि की ट्यूशन फीस सरकार वहन करे।
सं महेश विजय
वार्ता
image